- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत द्वारा बनाए जा रहे रणनीतिक दबाव के आगे आखिरकार पाकिस्तान सराकर ने अपने घुटने टेक ही दिए। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने आतंकी संगठन लश्कर के दो संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर बैन लगा दिया है। हालांकि अभी तक पाकिस्तान सराकर ने पुलवामा हमलों की ज़िम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। पाकिस्तान सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को भारत की एक बड़ी रणनीतिक कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पाक की पीएम इमरान खान ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की एक महत्वपूर्ण बैठक की बृहस्पतिवार को अध्यक्षता की जिसमें देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया। इमरान खान ने पुलवामा हमले में पाकिस्तान के हाथ होने से साफ इनकार करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान को बदनाम करने की भारत की साजिश है। अगर भारत इस हमले में पाकिस्तान के हाथ होने का सबूत देता है तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी।
- Advertisement -