-
Advertisement
वनडे वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने पीसीबी को अभी नहीं दी भारत आने की इजाजत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) ने पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारत में अक्टूबर-नवंबर के बीच होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (One Day World Cup 2023) में भाग लेने की इजाजत अभी नहीं दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा है कि PCB ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का एग्रीमेंट साइन किया है। हमें भरोसा है कि उनकी टीम इससे पलटेगी नहीं। नॉकआउट राउंड से पहले पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला यानी इंडिया-पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को होना है।
वर्ल्ड कप खेलने पर PCB का बयान
भारत में किसी भी दौरे के लिए PCB को पाकिस्तान सरकार की मंजूरी लेनी होती है। भारत में जिन जगहों पर मैच खेलना है, उसके लिए भी इजाजत लेनी होती है। PCB ने कहा कि जहां तक वर्ल्ड कप की बात है, तो अभी तक हमें मंजूरी नहीं मिली है। हम लगातार सरकार के संपर्क में हैं ताकि हमें वर्ल्ड कप के लिए गाइडलाइन मिल सके। जैसे ही हमें सरकार से कोई निर्देश मिलता है। हम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को उसके बारे में जानकारी देंगे।
PCB के बयान पर ICC का जवाब
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस एग्रीमेंट से पलटेंगे नहीं और भारत आएंगे। वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी टीमें अपने देश के नियम और कानूनों से बंधी हैं और हम इसका सम्मान भी करते हैं। लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत जरूर आएगा।
यह भी पढ़े:दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में शामिल हो गया धर्मशाला