- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत (India) की लड़ाकू ताकत के सामने पाकिस्तान (Pakistan) की औकात कुछ भी नहीं है। चाहे फिर वो भारत की एयरफोर्स (Airforce) हो, नेवी हो या थल सेना हो भारत की तीनों सैन्य ताकतों के मुकाबले पाकिस्तान कुछ भी नहीं है। हम यह ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स (जीएफपीआई) (Global Fire Power Index), सेंटर फॉर सेटेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज और जैनीस डिफेंस पब्लिकेशंस के जारी किए गए आकंड़ों के आधार पर कह रहे हैं।
जीएफपीआई 2018 के जारी किए गए आंकड़े यही बताते हैं कि जल, थल या वायु सेनाओं में जहां भारत दुनिया में चौथे नम्बर पर है। वहीं, पाकिस्तान भारत के मुकाबले 17वें नम्बर पर है। यह हैं वो बातें जो गवाह हैं इस बात का कि भारत के आगे पाकिस्तान की सैन्य ताकतें कितनी कमजोर हैं।
- Advertisement -