-
Advertisement
फर्जी ऐप्लिकेशंस के माध्यम से जवानों के Phone Hack करने की साजिश रच रहा Pak, अलर्ट जारी
कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसियां आरोग्य सेतु से मिलते-जुलते कुछ फर्जी ऐप्लिकेशंस (Fake Applications) के माध्यम से जवानों के फोन हैक (Phone Hack) करने की साजिश कर रही हैं। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करजे हुए विस्तृत गाइडलाइन जारी की है। इसमें सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय सेना व पैरामिलिट्री फोर्सेज को फर्जी आरोग्य सेतु ऐप से सतर्क रहने की सलाह दी है।
सुरक्षा एजेंसियों ने जवानों को पाकिस्तानी एजेंसियों की किसी साजिश के तहत आरोग्य सेतु ऐप से मिलता-जुलता मोबाइल ऐप लाए जाने के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे ऐप्लिकेशन के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां संवेदनशील जानकारियां चोरी कर सकती हैं। ऐसे में जवानों को यह सुझाव दिया गया है कि उन्हें अधिकृत वेबसाइट माईजीओवी डॉट इन से ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना चाहिए।