Home » आस-पड़ोस » भारत की बढ़ी चिंता: मिसाइल बनाने में पाक की मदद करेगा चीन
भारत की बढ़ी चिंता: मिसाइल बनाने में पाक की मदद करेगा चीन
Update: Friday, March 17, 2017 @ 5:32 PM
ballistic missiles : मिलकर बड़े पैमाने पर लड़ाकू विमान तैयार करेंगे चीन-पाक
ballistic missiles : बीजिंग। चीन और पाकिस्तान की बढ़ती दोस्ती भारत के लिए अक्सर चिंता का सबब रही है। ऐसे में भारत की चिंता और बढ़ सकती है। ज्ञात रहे कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर बाजवा इनदिनों चीन के दौरे पर हैं। ऐसे में चीन और पाकिस्तान के सामरिक संबंध हथियारों तक सीमित न रहने की बात सामने आई है।
भारत की चिंता इसलिए बढ़ सकती है क्योंकि चीन ने पाकिस्तान को बैलेस्टिक, क्रूज, एंटी एयरक्रॉफ्ट, एंटी शिप मिसाइल, बैटल टैंक के निर्माण के लिए भी अधिकृत करने का फैसला किया है। चीनी मीडिया में आई खबरों के अनुसार चीन-पाकिस्तान आतंकी संगठनों से लड़ने में एक-दूसरे की मदद करने के साथ ही मिलकर बड़े पैमाने पर लड़ाकू विमान तैयार करेंगे।