- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian government) द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को कमजोर किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भी तनाव का माहौल बढ़ सा गया है। इस बीच पाकिस्तान के एक मंत्री (Pakistan minister) ने भारत सरकार को युद्ध की धमकी (War threat) तक दे डाली है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत, पाकिस्तान को फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी (Favad Choudhary) ने इस मसले पर बयान देते हुए कहा कि संसद में अलग-अलग विषयों पर उलझने के बजाय हमें भारत का जवाब खून, आंसू और पसीने से देना होगा। हमें जंग के लिए तैयार रहना होगा। वहीं एलओसी से मिली अपडेट के अनुसार सरकार के फैसले के बीच एलओसी पर आतंकियों ने घुसपैठ की नाकाम कोशिश की है।
बताया गया कि माछिल सेक्टर में बीती रात 2.30 बजे 5 से 6 आतंकियों ने घुसपैठ की। भारतीय सीमा में 500 मीटर तक घुस आए आतंकियों को भगा दिया गया है। इस दौरान एक जवान घायल हो गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद घाटी में सुरक्षा को बढ़ाया गया है ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके। खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी इस वक्त श्रीनगर में हैं और करीबी से हालात पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के विषय में ऐसा कदम उठाए जाने के बाद इसे लेकर पाकिस्तान की सरकार और वहां की राजनीतिक पार्टियों में बौखलाहट है। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें बड़ी खरी खोटी सुनाई है।
- Advertisement -