- Advertisement -
नई दिल्ली। इसे भारत के दबाव का ही असर कह सकते हैं कि करतारपुर कॉरिडोर पर रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ होने वाली बैठक से पहले पाक ने आतंकी हाफिद सईद के नजदीकी खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला (Khalistan supporter Gopal Chawla) को किनारे लगाते हुए पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से हटा दिया है। इसके चलते चावला अब करतारपुर कॉरिडोर कमेटी (Kartarpur corridor Committee) का भी सदस्य नहीं रहा।
करतारपुर कॉरिडोर कमेटी में गोपाल सिंह चावला को शामिल करने पर भारत ने सख्त नाराजगी जताई थी। इसी मुद्दे पर भारत ने पिछली बार इस बैठक को रद्द कर दिया था, इसके बाद रविवार को अटारी-वाघा बॉर्डर पर शुरु होने वाली बैठक से पहले पाकिस्तान सरकार ने चावला को इस कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। चावला पाकिस्तान में बैठा भारत का दुश्मन माना जाता है। पाकिस्तान में उसके संबंध आतंकी हाफिज सईद और जैश सरगना मसूद अजहर से है।
- Advertisement -