- Advertisement -
indo-pak border :अमृतसर। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघलती नजर आ रही है। अभी कुछ दिन पहले ही एक भारतीय नागरिक गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था। जहां उसे सेना ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की गई। बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंचने वाले शख्स की पहचान श्याम बिहारी राम के रूप में हुई है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने मानवीय आधार पर गुरुवार को बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया। पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, श्याम बिहारी राम गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तानी हिस्से में पहुंच गया था, जिसे पाकिस्तानी सेना ने सीमा के पास पुखलियां सेक्टर के पास पकड़ा।
जारी बयान में पाकिस्तानी सेना ने कहा कि, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ने श्याम बिहारी राम से पूछताछ की लेकिन यह साबित नहीं हो पाया कि वह जासूस है। श्याम बिहारी राम द्वारा अनजाने में सीमा पार आ जाने की पुष्टी होने के बाद एजेंसी ने उसे वािपस भेजने का फैसला किया। पाकिस्तानी रेंजरों ने उसे वाघा सीमा पर मानवीय आधार पर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।
- Advertisement -