- Advertisement -
Pakistan SC: इस्लामाबाद। पनामा केस मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार दोपहर पद से इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला विपक्षी दलों की याचिका पर दिया है जिसमें भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त होने के चलते नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई थी।सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से नवाज के खिलाफ फैसला सुनाया। इससे पहले पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने एनएबी को नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ केस दायर करने को कहा था।
शरीफ के परिवार के विदेश में संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त जांच दल का गठन किया गया था और जेआईटी ने अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंप दी थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि शरीफ और उनके बच्चों का रहन सहन उनके आय के स्रोत के अनुसार नहीं है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज करने का सुझाव भी दिया गया था। इसके साथ ही गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान का कहना है कि वह पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला के बाद राजनीति छोड़ देंगे और अपने पद से भी इस्तीफा दे देंगे। जानकारी के अनुसार नवाज शरीफ पर भ्रष्टाचार के आरोप तय हो गए हैं और उनको अपनी कुर्सी भी छोड़नी पड़ रही है, इससे यही लगता है कि उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ ही पाकिस्तानी पीएम का पद संभालेंगे। जानकारी के अनुसार शहबाज के उपचुनाव में चुने जाने तक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने की संभावना है। बता दें कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के रिकार्ड तीन बार पीएम रहे हैं।
- Advertisement -