- Advertisement -
नई दिल्ली। पुलवामा हमले (Pulwama attack) के गुनहगार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ( Jaish e mohammad) के सरगना मसूद अजहर की मौत की अटकलों के बीच पाकिस्तान ने भी उसे मझधार में छोड़ दिया है। रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल (Army Hospital) में डायलिसिस करवा रहे मसूद अजहर को अब बहावलपुर में जैश के कैंप में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे इस कयासों को और बल मिला है कि मसूद अजहर मर चुका है। हालांकि, जैश ने इन अटकलों को गलत बताया है।
लेकिन मसूद अजहर (Masood Azhar) को शिफ्ट करने पर जैश ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) की तीखी आलोचना की है। जैश ने इमरान की इस कार्रवाई को पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) जैसा बताया है। मुशर्रफ ने अमेरिका के दबाव में आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। जैश ने अपने बयान में संगठन के आतंकियों से कहा है कि अब वे देश छोड़ने और कहीं और रहकर अपनी लड़ाई लड़ने को तैयार रहें।
जैश ने पाकिस्तान छोड़ने की बात कही
रक्षा मामलों के एक विशेषज्ञ ने कहा कि जैश ने पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) छोड़ने जैसी बात कही है। इसका सीधा मतलब यही है कि पाकिस्तान अब जैश को अपने यहां पनाह देने को तैयार नहीं है। हालांकि, खुफिया सूत्र किडनी की गंभीर बीमारी के शिकार अजहर को आर्मी अस्पताल से अचानक छुट्टी देने पर सवाल उठाते हुए यह भी कह रहे हैं कि कहीं न कहीं जैश सरगना की मौत हो गई है।
हवाई हमले में घायल हुआ था मसूद अजहर?
यह भी कहा जा रहा है कि बालाकोट (Balakot) में भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की सर्जिकल स्ट्राइक के समय अजहर कैंप में ही मौजूद था और वह हवाई हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था। आपको बता दें मसूद अजहर पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड है। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद भारतीय एयरफोर्स ने पीओके में जैश के बालाकोट स्थिति कैंपों पर हमला किया था, जिसमें मसूद अजहर के रिश्तेदार भी मारे गए थे।
- Advertisement -