- Advertisement -
नई दिल्ली। पुलवामा (Pulwama) हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर जंग की तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक में सेना को भारत से किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा था। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने बॉर्डर पर रिहायशी इलाकों को खाली कराया जा रहा है।
पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और नियंत्रण रेखा (LoC) के आस-पास के गांवों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसके लिए ख़ासतौर पर एडवाइजरी जारी की गई है। पीओके में स्थानीय प्रशासन ने अस्पतालों को एक नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि यदि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध (War) छिड़ता है तो ऐसी सूरत में अस्पताल मदद के लिए तैयार रखें।
पाकिस्तान सरकार ने भारत की ओर से होने वाले हमले के डर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने और समूह में न रहने की सलाह दी है। नोटिस जारी कर पाक सरकार ने लोगों से कहा है कि वो LoC के पास बिना वजह न जाएं और रात में जरूरत पड़ने पर ही लाइट जलाएं। इसके साथ ही एलओसी के पास रहने वाले लोगों को तुरंत बंकर (Bunker) बनाने को कहा है।
- Advertisement -