- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव पर पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक बड़ा बयान (Statement) दिया है। उन्होंने कहा कि उनके लड़ाकू विमान ने भारत के कई इलाकों में बमबारी की है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भारत को बताना था कि हमारी सेना में दम है। उन्होंने कहा कि हम शांति (peace) चाहते हैं युद्ध (War) नहीं करना चाहते हैं।
Nor today's incident calls for some celebration. In war no one wins but only the humanity loose.
At this point international community should also act responsibly and play its role for regional peace and stability. #PakistanZindabad@OfficialDGISPR pic.twitter.com/M5GbA2bSmx
— PTI (@PTIofficial) February 27, 2019
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि हमने अपनी स्ट्राइक में कोशिश की थी किसी को नुकसान ना पहुंचे। हमने 6 टारगेट तय किए थे, जिसके बाद हमने स्ट्राइक किया। बिम्बरगरी समेत कई इलाकों में हमने टारगेट किया। हम बस ये बताना चाहते थे कि हम सबकुछ कर सकते हैं, लेकिन इलाके में शांति के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने किसी F16 को नहीं गिराया है, हमने इस ऑपरेशन में इसका इस्तेमाल नहीं किया था। आसिफ गफूर ने कहा कि वह चाहते तो भारतीय सेना के ठिकानों और प्रशासनिक दफ्तरों को निशाना बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
- Advertisement -