- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आर्टिकल 370 (Article 370) को कमजोर करने और आर्टिकल 35ए रद्द करने के बाद से ही भारत के खिलाफ बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने एक और कदम उठाया है। ताजा अपडेट के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से अब भारत के लिए सभी बस सेवाओं को रोक दिया गया है। पाकिस्तान ने लाहौर-दिल्ली बस सेवा को कल ही रोक दिया था। जिसके बाद आज पाकिस्तान ने लाहौर-अमृतसर और ननकाना साबिह-अमृतसर बस सेवा को भी रोक दिया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोकने का ऐलान किया था। वहीं पाकिस्तान ने शुक्रवार को खोखरापार मुनाबाव रेल सर्विस (Khokhrapar-Munabav rail service) को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस (Thar Express) ट्रेन सेवा को भी बंद करने की घोषणा की है। थार एक्सप्रेस मुनाबाओ-खोखरापार के रास्ते जोधपुर और कराची को जोड़ती है।
- Advertisement -