- Advertisement -
श्रीनगर। वाघा बॉर्डर पर शुक्रवार शाम को भारतीय नौसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) की रिहाई के ठीक बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में LoC से लगे पुंछ, मेंढर, नौशेरा और कृष्णा घाटी में सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन किया और बिना उकसावे के फायरिंग खोल दी। शुक्रवार शाम 6 बजे शुरू हुई इस फायरिंग का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बालाकोट में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद से LoC के उस पार पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। इससे सरहद पर बसे गांव के लोग बेहद डरे हुए हैं। उन्हें हालात जंग जैसे नजर आ रहे हैं। 14 फरवरी को पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला होने के बाद से बार्डर पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। पाकिस्तान उसके बाद से लगभग 35 बार सीज फायर का उल्लंघन कर चुका है।
- Advertisement -