- Advertisement -
जम्मू। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पुंछ के बालाकोट और राजौरी के मंजाकोट में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है।भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। इस बीच खबर है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना का एक वाहन नदीं में गिर गया, जिसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पाक सेना के प्रवक्ता जनरल आसिफ गफूर ने एक बयान में कहा है कि पीओके के मुजफ्फराबाद से करीब 70 किमी दूर स्थित आठमुकाम में पाक सेना के वाहन को निशाना बनाया गया जो नीलम नदी के पास चल रहा था।
गोलीबारी में यह वाहन नदी में गिर गया जिसमें सवार चार पाकिस्तानी सैनिक नदी में डूब गए। उनमें से एक शव बरामद किया जा चुका है बाकी तीन की तलाश जारी है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी है, वहीं सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें भी नाकाम की गईं। बता दें कि हाल ही में राजौरी के मंजाकोट इलाके में पाकिस्तान की बिना किसी उकसावे के की गई इस गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान नांसलायक मोहम्मद नसीर शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना ने छोटे आटोमेटिक हथियारों और मोर्टार से हमले किए। भारत की ओर से भी दोनों जगहों पर प्रभावी और मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
- Advertisement -