- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की बौखलाहट बरकरार है। पाक ने एक बार फिर जम्मू के कचानक सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire violation) किया है। पाकिस्तानी रेंजर्स एलओसी के पास लगातार गोलीबारी कर रहे हैं जिसका बीएसएफ (BSF) के जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातर ऐसी नापाक कोशिशें कर रहा है। इससे पहले 1 अगस्त को भी पाकिस्तान ने एलओसी पर हाजीपीर सेक्टर में मोर्टार दागे थे, जिसका भारतीय फौज ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था। उरी, तंगधार, गुरेज, नौशेरा जैसे इलाकों में फायरिंग से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ था।
- Advertisement -