- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ अपने भड़काऊ बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) ने खुद को पाकिस्तानी ISI एजेंट बताने वाले एक्टर हमजा अली अब्बासी (Hamza Abbasi) से शादी कर ली है। दोनों ने एक पाकिस्तानी शो में भाग लिया था जहां से इन दोनों के बीच नजदीकियां हुई और दोनों ने 30 जून 2019 को शादी कर ली लेकिन तब से ही इन दोनों ने अपनी शादी को मीडिया से छिपा कर रखा है।
यह भी पढ़ें- “छिछोरे” का दूसरा ट्रेलर रिलीज, देखकर याद आ जाएगी कॉलेज लाइफ
बता दें, हाल ही में हमज़ा अली अब्बासी ने ट्वीट कर ख़ुद को आईएसआई का एजेंट बताया था। वहीं, हमज़ा अक्सर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) के साथ नज़र आते हैं। वह भी वीना मलिक की ही तरह भारत के खिलाफ कई वियवदित ट्वीट करते हैं। बता दें, वीना मलिक भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रही हैं इस शो के बाद वीना मालिक ने दुबई के एक बिज़नेसमैन से शादी कर घर बसा लिया था। इस शादी से वीना मलिक के दो बच्चे हैं लेकिन कुछ ही महीने पहले वीना मालिक की शादी टूट चुकी है।
- Advertisement -