- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को न्यूजीलैंड (Newzealand) के खिलाफ खेलेगी। टीम पांच मैचों में हार के बाद लगातार दवाब में है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बोलिंग कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने मैच के पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया इस तरह के सवाल करती है कि खिलाड़ियों का जहर खाकर ख़ुदकुशी करने को मन करता है।
कोच की बात का समर्थन करते अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने भी कहा कि ‘मीडया को कोई सकरात्मक चीज नजर ही नहीं आती। कुछ सकरात्मकता दिखे तो जीने का मन भी करे, लेकिन हमारे यहां मैच हार जाएं तो ऐसा महसूस कराया जाता है कि दुनिया ही खत्म हो गई। याद हो कि भारत से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि भारत से हार के बाद पूरी टीम के हौसले टूट गए हैं। मुझे भी इस हार से गहरा आघात पहुंचा है। मेरी रातों की नींद उड़ गई है और बाल झड़ना भी शुरू हो गए हैं।’
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम अबतक वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है। अगर पाकिस्तान की टीम यह मैच हारती है तो उसका वर्ल्ड कप का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा। वहीं, अगर न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी।
- Advertisement -