- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान के लरकाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर डॉक्टर (Pakistani doctor) के प्रदूषित सिरंज (wrong syringe) इस्तेमाल करने की वजह से 65 बच्चों समेत कुल 90 लोगों (90 people) में एचआईवी पॉजिटिव (HIV positive) पाया गया है। मामले की जांच कर रहे लोकल पुलिस चीफ कामरान नवाज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिकायत मिलने के बाद हमने एक डॉक्टर को गिरफ्तार (Arrested) किया है। हमें बताया गया कि डॉक्टर भी एचआईवी पॉजिटिव है। यह घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पिछले सप्ताह पहली बार प्रशासन को 18 बच्चों के एचाईवी पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली, जिससे एड्स होता है। लिहाजा, स्वास्थ्य अधिकारियों ने व्यापक स्तर पर जांच की, तो दर्जनों और मामले सामने आए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में बताया, ‘अब तक 90 लोगों के एचआईवी पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। इनमें से 65 तो सिर्फ बच्चे हैं।’ वहीं अजरा पेशुहो सिंध क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया गया है। जिन बच्चों को जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है उनके पैरंट्स और परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई है। हालांकि, बच्चों के अलावा बाकी सबकी रिपोर्ट नेगेटिव है।’
- Advertisement -