- Advertisement -
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाली 11 साल की एक लड़की की गर्दन रहस्यमयी तरीके से 90 डिग्री के एंगल पर मुड़ गई है। इस बीमारी से निजात पाने के लिए वह सर्जरी का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि अफशीन कुंभार को मांसपेशियों की बीमारी है, जिसकी वजह से उनकी गर्दन (Neck) गंभीर रूप से मुड़ी हुई है। इसे चिकित्सकीय भाषा में टॉर्टिकोलिस कहा जाता है। यह समस्या पहली बार तब सामने आई थी, जब वह सिर्फ आठ महीने की थी और बाहर खेलते समय उसकी गर्दन में चोट लग गई थी। अपने सिर को सीधा रखने में असमर्थ अफशीन लगातार दर्द (Pain) में जी रही है। उसे खाने, शौचालय का उपयोग करने और यहां तक कि चलने तक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। अपनी हालत की वजह से वह स्कूल (School) जाने में भी असमर्थ है।
वह सिंध के मिठी में 52 साल की मां जमीलन और 27 साल के बड़े भाई मोहम्मद याकूब के साथ रहती है। परिवार (Family) को नहीं पता है कि उसका भविष्य क्या होगा। डॉक्टर भी यह देखकर हैरान है कि उसकी मुड़ी हुई गर्दन की क्या वजह है। पिछले साल कैंसर से पिता की मौत हो जाने के बाद से अफशीन की सर्जरी (Surgery) कराने में परिवार असमर्थ है। उसकी मां जमीलन दूसरे के घरों में काम करके करीब पांच सौ रुपए महीने में किसी तरह घर चला रही है। अपनी बहन की हालत के बारे में बोलते हुए याकूब ने कहा कि हम उसके भविष्य के लिए चिंतित हैं।
- Advertisement -