- Advertisement -
नई दिल्ली। पिछले रविवार से हिंसा ने देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) को अपनी चपेट में ले रखा है। इस सब के बीच हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) हमारे आंतरिक मामलों में अपनी टांग अड़ाने से बाज नहीं या रहा है। दरअसल पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर भारत के आंतरिक मामले में दखल दी है। दिल्ली में हुई हिंसा पर इमरान ने बुधवार को कहा कि भारत में 20 करोड़ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है इसलिए अब विश्व समुदाय को हरकत में आना चाहिए।
Today in India we are seeing the Nazi-inspired RSS ideology take over a nuclear-armed state of over a billion people. Whenever a racist ideology based on hatred takes over, it leads to bloodshed.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 26, 2020
बोले- कश्मीर एक शुरुआत थी, अब 20 करोड़ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा
उन्होंने कहा कि नाजियों से प्रेरित आरएसएस (RSS) के लोगों ने परमाणु हथियार से लैस भारत पर कब्जा कर लिया है। इमरान खान ने दिल्ली हिंसा के संबंध में दो ट्वीट किए। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने संयुक्त राष्ट्र में पहले ही भविष्यवाणी की थी कि जब एक बार जिन्न बॉटल से बाहर आ जाएगा तो खूनखराब बहुत भीषण होगा। कश्मीर (Kashmir) एक शुरुआत थी। अब भारत के 20 करोड़ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। विश्व समुदाय को अब आवश्यक रूप से कार्रवाई करना होगा।’
I want to warn our people that anyone in Pakistan targeting our non-Muslim citizens or their places of worship will be dealt with strictly. Our minorities are equal citizens of this country.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 26, 2020
बोले- पाकिस्तान में नहीं होना चाहिए गैर-मुस्लिमों के खिलाफ अन्याय
इमरान ने आगे लिखा कि आज हम देख रहे हैं कि भारत में नाजियों से प्रेरित आरएसएस की विचारधारा ने एक अरब की जनसंख्या वाले परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र पर कब्जा कर लिया है। जब घृणा पर आधारित नस्लीय विचारधारा कब्जा कर लेती है तो यह खूनखराबे की ओर ले जाती है। पाकिस्तानी पीएम ने यह भी कहा कि अगर कोई पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों के खिलाफ अन्याय करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इमरान ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान में अपने लोगों को चेतावनी देता हूं कि गैर मुस्लिम नागरिकों या उनके पूजा घरों को अगर निशाना बनाया गया तो उसे सख्ती के साथ निपटा जाएगा। हमारे अल्पसंख्यक इस देश में समान नागरिक हैं।’
- Advertisement -