- Advertisement -
BSF जवान तेजबहादुर द्वारा Social Media पर खराब खाने को लेकर डाले गए शिकायती वीडियो पर उठता बवाल थमता नजर नहीं आ रहा। Social Media पर शिकायती वीडियो के वायरल हो जाने के बाद एक ओर जहां भारत में बवाल मच गया। वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर तैनात भारतीय सैनिकों को पाकिस्तानी सैनिकों से खराब खाने को लेकर ताने सुनने पड़ रहे हैं। एक खबर के मुताबिक गुजरात सीमा पर भारत और पाकिस्तान की चौकियां आमने-सामने हैं। वहां पाकिस्तानी रेंजर भारतीय जवानों को ताना मार रहे हैं कि, अगर तुम लोग भूखे हो तो इधर आ जाओ, हमारे पास खाना है। BSF के अधिकारी के अनुसार जवानों का वीडियो Social Media पर वायरल होने से भारतीय सेना की छवि बिगड़ी है और इस बात का फायदा ISI और अन्य आतंकी संगठन उठा रहे हैं।
- Advertisement -