Home » News » ये है Shweta की बेटी पलक तिवारी Bold & Beautiful
ये है Shweta की बेटी पलक तिवारी Bold & Beautiful
Update: Sunday, February 4, 2018 @ 1:13 PM
मुंबई। छोटे पर्दे की एक खूबसूरत एक्ट्रेस व बिग बॉस की विनर रह चुकी श्वेता तिवारी को तो सभी जानते हैं। श्वेता की 17 साल की बेटी पलक भी कुछ कम नहीं है, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपने ग्लैमरस लुक के कारण इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है और इंस्टाग्राम पर उसके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स है।

हाल ही में पलक तिवारी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है, जो इन दिनों खासी चर्चा में है। वैसे भी श्वेता की ही तरह पलक भी बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती है।
पलक के फोटो शूट को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोटोशूट उसकी आने वाली फिल्म के लिए तो नहीं।

कुछ दिनों पहले ऐसी खबर भी कि पलक तारे जमीं पर के एक्टर दर्शील सफारी के साथ डेब्यू करने जा रही हैं। इस बात पर कुछ दिनों पहले मां श्वेता ने इस पर मुहर लगाई थी।
क्विकी नाम से बनने वाली यह फिल्म टीनएज कॉमेडी होगी। अब देखना है कि वह बड़े पर्दे पर एंट्री करती है या मां की तरह छोटे पर्दे पर। पलक तिवारी श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी है। राजा से तलाक के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी।