-
Advertisement

च्यूइंगम, पान और पान मसाला थूकने से Corona फैलने की आशंका के चलते हरियाणा में लगा तीनों पर Ban
चंडीगढ़। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में केंद्र और तमाम प्रदेश सरकारों द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। इस बीच हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेश में कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए एहियात के तौर एक बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पान, पान मसाला और च्युइंग गम (Pan, Pan Masala & Chewing Gum) थूकने से कोरोना वायरस फैलने की आशंका के चलते हरियाणा के खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने इसकी बिक्री और इस्तेमाल पर 30 जून तक बैन (Ban) लगा दिया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट पर सभी राज्यों के CM से बोले मोदी- मिलकर लड़ेंगे
विभाग के अधिकारी अमनदीप चौहान ने कहा कि लोगों की दूसरों के सामने थूकने की आदत होती है जिससे बचना चाहिए इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि है कि प्रदेश में गुटखा निर्माण, वितरण व बिक्री वर्ष 2013 से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद बाजारों, सड़कों व दफ्तरों के कोनों-कोनों में पान-मसाला खाकर थूकने से गंदगी व संक्रमण फैलता है। इसके चलते यह प्रतिबंध लगाया गया है।