- Advertisement -
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में 73 वर्षीय एक बुजुर्ग को गांव की पंचायत ने ‘राक्षस’ घोषित कर उसकी सारी अंगुलियां काटने का फरमान सुना दिया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में बुजुर्ग का बेटा भी शामिल है।
फंदी नाम के इस बुजुर्ग के पड़ोसियों का दावा है कि वह ‘राक्षसी’ अनुष्ठान करता था। इसके कारण गांव के लोग एक के बाद एक बीमार पड़ने लगे थे। गांव वालों की शिकायत पर पंचायत ने फंदी को बुला भेजा। फिर पंचायत ने एकतरफा फैसला सुनाते हुए उसकी सभी उंगलियां काटने का फरमान सुना दिया। बीरभूम जिले के इस मामले में जब बुजुर्ग के बेटे ने आदेश का विरोध किया तो पंचायत ने उसकी भी उंगलियां काट लेने की धमकी दी। इससे मजबूरन बेटे को भी बाप की उंगलियां काटनी पड़ीं।
- Advertisement -