- Advertisement -
फतेहपुर। सरकारी पैसे का निजी हित में इस्तेमाल करने,सरकारी धन का दुरुपयोग, बिना एजेंडे के आईआरडीपी के साथ छेड़छाड़ व प्रधान के पति द्वारा पंचायत कार्यों में हस्तक्षेप करने के मामले में प्रधान को कारण बताओ नोटिस ( show cause notice) मिला है। मामला जिला कांगड़ा के विकास खंड फतेहपुर की पंचायत खटियाड़ का है।
यहां की प्रधान संध्या देवी को जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जोकि अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बता दें पिछले कुछ समय से खंड की एक पंचायत में हुए कार्यों की जांच पड़ताल चल रही थी। पड़ताल के बाद खंडस्तरीय अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट पेश कर दी थी। इस पर जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय धर्मशाला की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसका जवाब दस दिन के भीतर मांगा गया है ।
विभागीय जांच मे पाया गया है कि पंचायत प्रधान ने करीब एक लाख पचास हजार का डंगा अपने घर के पास लगा डाला। 15 अगस्त की कार्रवाई प्रधान के पति ने खुद ही लिख डाली थी।
14 वें वित्त आयोग में बनने वाली नालियों का निर्माण दूसरी जगह पर किया गया। सरकारी डिस्पेंसरी के पास करीब एक लाख रुपये से बनने वाला डंगा कहीं और ही लगा डाला। इन सभी मामलों पर विभागीय जांच के बाद आरोपी पाए जाने पर पंचायत प्रधान संध्या देवी को अपना पक्ष रखने का दस दिन का मौका दिया गया है ।
वहीं जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा का कहना है कि पंचायत प्रधान को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है कि वो अपना पक्ष रखे। विभाग पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 145 (1) तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज सामान्य नियम 1997 के नियम 142 (1) के तहत कार्रवाई कर रहा है। जिसकी रिपोर्ट डीसी कांगड़ा व निदेशक पंचायत विभाग को भेजी गई है ।
- Advertisement -