- Advertisement -
कुल्लू। जिले के पर भुंतर (Bhuntar) के साथ सटी खोखन पंचायत का सारा रिकॉर्ड (Record) अब आग में जलकर राख हो चुका है। बताया जा रहा है कि पंचायत के विकास कार्य में बड़े पैमाने पर हुए घोटालों को दबाने के लिए रातों-रात सारा रिकॉर्ड जला दिया गया।
खंड विकास अधिकारी कुल्लू (Kullu) जयबंति ने खोकन पंचायत (Khokan Panchayat) का जनरल हाउस बुलाकर लोगों की शिकायतें सुनने के लिए बैठक रखी थी। लेकिन उससे पहले ही अज्ञात लोगों ने पंचायत घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखा सारा रिकॉर्ड जला दिया। भुंतर पुलिस थाने में इस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी अशीष शर्मा ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारी डॉ. जयवंती ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने भी एक जांच कमेटी का गठन किया है। डीसी कुल्लू ने भी मामले की गंभीरता से छानबीन के आदेश कर दिए हैं।
- Advertisement -