Home » News » Video Viral करने की धमकी देकर करता रहा Rape, पुलिस ने धरा
Video Viral करने की धमकी देकर करता रहा Rape, पुलिस ने धरा
Update: Wednesday, May 16, 2018 @ 11:51 AM
हमीरपुर। बड़सर पुलिस थाने में एक महिला ने पंचायत प्रतिनिधि पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने की शिकायत दर्ज कराई है। ऊना एसपी ने मामले को तुरंत बड़सर थाने को जांच के लिए भेज दिया है। बड़सर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
एसपी ऊना को महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी पिछले कई महीनों से उसे डरा-धमकाकर रेप कर रहा था। महिला का आरोप है कि व्यक्ति ने उसका एक वीडियो बनाया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ रेप करता था। व्यक्ति से तंग आकर महिला ने अपने मायके वालों को इस बारे में बताया। इसके बाद ऊना एसपी को मामले की शिकायत की गई। डीएसपी जसवीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत उन्हें मिली है और पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों का मेडिकल करवा लिया गया है।