-
Advertisement
सुख का बजटः पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित इनका मानदेय बढ़ा
शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज अपना पहला बजट पेश किया। सीएम ने सदन में आज कुल 53, 413 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में सीएम सुक्खू ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। सीएम ने मनरेगा दिहाड़ी को साथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , मिड डे मिल वर्कर्स, पंचायत चौकीदारों, एसएमसी शिक्षकों, नगर निकाय के प्रतिनिधियों ,पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की।
मनरेगा दिहाड़ी 240 रुपये करने की घोषणा
सरकार ने मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 212 रुपये से 240 रुपये करने की घोषणा की है। जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 266 रुपये से 294 रुपये करने की घोषणा। 9 लाख मनरेगा मजदूरों को इससे लाभ मिलेगा। इससे 100 करोड़ का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6600 रुपये, सहायिका को मिलेंगे 5200 रुपये
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 9500 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6600 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका को 5200 रुपये, आशा वर्कर को 5200, मिड डे मिल वर्करों को 4000, वाटर कैरियर शिक्षा विभाग को 4400 रुपये, जलशक्ति विभाग मल्टीपर्पज वर्कर को 4400 रुपये और पैरा फिटर पंप ऑपरेटर को 6000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। दिहाड़ीदार की दिहाड़ी 25 रुपये बढ़ाकर 375 रुपये करने की घोषणा। आउटसोर्स को न्यूनतम 11250 रुपये मिलेंगे। पंचायत चौकीदारों को 7000 रुपये और राजस्व लंबरदार को 3700 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। एसएमसी शिक्षकों को 500 रुपये,आईटी टीचर को 2000 और एसपीओ को 500 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी की घोषणा।
पंचायत प्रतिनिधियों व नगर निकाय प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया
जिला परिषद अध्यक्ष को 20 हजार रुपये , उपाध्यक्ष को 15 हजार हजार व सदस्य को 6500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। बीडीसी अध्यक्ष को 9500 रुपये , उपाध्यक्ष को 7000 रुपये व सदस्य को 6000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसी तरह पंचायत प्रधान को 6000 रुपये प्रति माह, उप प्रधान को 4000 रुपये प्रति माह और सदस्य ग्राम पंचायत को 500 रुपये प्रति बैठक प्रदान किया जाएगा। ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए 1916 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। नगर निकाय के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की। नगर निगम महापौर का मानदेय 20000 रुपये, उप महापौर को 15000 रुपये, काउसंलर को 7000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष को 8500 रुपये, उपाध्यक्ष को 7000 रुपये प्रति माह, पार्षद को 3500 रुपयेमिलेंगे। इसी तरह नगर पंचायत प्रधान को 7000 रुपये, उपप्रधान को 5500 रुपये प्रति माह, सदस्यको 3500 रुपये प्रति माह मानेदय दिया जाएगा।