- Advertisement -
Panchayati Raj Anil Sharma : मंडी। शहर से मात्र कुछ दूरी पर बसे बड़ोग गांव की वर्षों से चली आ रही सड़क सुविधा की मांग रविवार को पूरी हो गई। इस गांव को सड़क सुविधा के साथ जोड़ दिया गया है। रविवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री अनिल शर्मा ने 90लाख रुपए की लागत से बनी 4 किलोमीटर लंबी सड़क का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
इसके साथ ही उन्होंने एचआरटीसी की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। अनिल शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे लेकिन कुछ निजी भूमि होने के कारण सड़क निर्माण में बाधा आ रही थी। लोगों द्वारा निजी भूमि देने के बाद सड़क के निर्माण कार्य को तुरंत प्रभाव से शुरू किया गया और अब सड़क जनता को समर्पित कर दी गई है।
अनिल शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में इस सड़क को सौली खड्ड तक बढ़ाया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को इसका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण के साथ ही इसकी मैटलिंग के लिए भी बजट का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि करीब दो करोड़ की लागत से सड़क पर मैटलिंग की जाएगी और इसके लिए पैसा स्वीकृत किया जा चुका है। इसके बाद अनिल शर्मा ने बड़ोग गांव में जनता की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही समाधान भी किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आश्रय शर्मा और कांग्रेसी नेता राजेंद्र मोहन सहित अन्य भी मौजूद रहे।
- Advertisement -