- Advertisement -
Panchayati Raj minister Anil Sharma :कुल्लू। पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार 14वें वित्त आयोग की 1800 करोड़ रुपए की धनराशि सीधी पंचायतों को जारी कर रही है। इस पैसे के सदुपयोग और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सभी लोग ग्राम सभाओं में अवश्य भाग लें। अनिल शर्मा ने बताया कि सरकार ने जिला परिषदों और पंचायत समितियों के माध्यम से विकास कार्यों के लिए 32 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। बुधवार को आनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलेही में 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित रैहची-खणी सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एचआरटीसी की बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जनसभा में पशुपालन विभाग की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। देसी नस्ल पर भी अनुसंधान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मिल्क फेडरेशन को घाटे से उबारने में कामयाब हुई है और अब इसका मुनाफा चार करोड़ से अधिक हो गया है। इसका सीधा लाभ प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को होगा। फेडरेशन पहली बार दुग्ध सहकारी सभाओं को बोनस दे रही है। अनिल शर्मा ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में आनी विधानसभा क्षेत्र ने कई मुकाम हासिल किए हैं। अनिल शर्मा ने क्षेत्र की दुग्ध उत्पादक सभाओं को मिल्क फेडरेशन की ओर से बोनस के चेक भी बांटे।
- Advertisement -