-
Advertisement
विभाग मिलते ही बोले अनिरुद्ध: सभी कार्यों की तय होगी समयसीमा, ढूलमूल रवैया नहीं होगा सहन
शिमला। हिमाचल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने देर रात अपने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए। कसुम्पटी से विधायक अनिरुद्ध सिंह को सीएम सुक्खू ने पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। विभाग मिलने के बाद गुरुवार को मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सचिवालय (Secretariat) पहुंच कर अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान सचिवालय के बाहर समर्थकों ने अनिरुद्ध सिंह का जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। जिसके बाद मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कमरा नंबर 321 में पूजा अर्चना करने के बाद कार्यभार संभाला। अनिरुद्ध सिंह ने महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपने को लेकर सीएम सुक्खू (CM Sukhu) का आभार जताया और कहा कि पहली बार कसुम्पटी को मंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य कसुम्पटी की जनता ने उन्हें दिया है और वह भी कसुम्पटी क्षेत्र के विकास में कभी कोई कमी नहीं आने देंगें।
यह भी पढ़ें:Big Breaking:हिमाचल में OPS की बहाली लोहड़ी वाले दिन !
अनिरुद्ध सिंह ने कहा पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग (Panchayati Raj and Rural Development Department) की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का एक बहुत बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है। इन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र से काफी ज्यादा फंडिग (Funding) भी होती है। ऐसे में इस विभाग में काम करने के लिए बहुत कुछ होगा और वह निष्ठा से अपने विभाग में काम करेंगे। विभागों में किस तरह से काम होगा, इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों के लिए समय सीमा तय की जाएगी और किसी भी तरह का ढुलमुल रवैया सहन नही किया जाएगा। सभी विभागों में टारगेट तय होंगे।
कल कैबिनेट बैठक में बहाल होगी ओपीएस
इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है। प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है, लेकिन प्रदेश में विकास कार्यों को रुकने नही दिया जाएगा। 13 जनवरी को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) बुलाई गई, जिसमें ओपीएस (OPS) बहाली की जाएगी। इसके साथ ही कांग्रेस ने जो दस गारंटियों दी है उन्हें भी पूरा किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

