-
Advertisement

बिग ब्रेकिंगः Coronavirus इमरजेंसी में पंचायतों को लेकर बड़ा फैसला
धर्मशाला। पंचायतें भी मास्क और सैनिटाइजर (Masks and Sanitizers)खरीद सकेंगी। इस पर प्रत्येक पंचायत को सभा निधि से 15 हजार रूपए व्यय करने मंजूरी होगी। इस बाबत डीसी कांगड़ा (DC Kangra) राकेश कुमार प्रजापति ने सभी बीडीओ को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि अगर किसी पंचायत में मास्क व सैनिटाइजर की आवश्यकता महसूस की जा रही है और पंचायत पंचायत समझती है कि ऐसा किया जाना आवश्यक है तो पंचायतें अपनी अपनी सभा निधि से पैसा खर्च कर सकती हैं।
सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पंचायतें को 15 हजार रुपए खर्च कर सकती हैं। डीसी ने बीडीओ को आदेश दिए हैं कि पंचायतों को इस बार जल्द से सूचित किया जाए। बता दें कि कोरोना वायरस की इस इमरजेंसी में कई पंचायतों से मास्क और सैनिटाइजर मुहैया करवाने की मांग आ रही थी।