-
Advertisement
मां बज्रेश्वरी मंदिर में बुजुर्ग को दिया पुजारी ने धक्का, घायल अस्पताल में उपचाराधीन
कांगड़ा। मां बज्रेश्वरी मंदिर के मुख्य गर्भ गृह में एक श्रद्धालु को मंदिर के पुजारी द्वारा मामूली विवाद पर धक्का देने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग श्रद्धालु साथ लगी पीतल की रेलिंग से जा टकराया, जिससे उनकी आंख व सिर में चोट आई हैं। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया ,साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी खंगाला व अन्य सुरक्षा कर्मियों से इस बारे में जानकारी एकत्रित की।
बताया जा रहा है कि विजय कुमार महाजन ( 79 )निवासी कांगड़ा माथा टेकने के लिए मां के गर्भगृह में पहुंचे । वहां पर दो पुजारी वर्ग आपस में बहस कर रहे थे। बुजुर्ग ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो एक पुजारी आग बबूला हो गया और बुजुर्ग को धक्का दे दिया। धक्का देने पर बुजुर्ग साथ लगी रेलिंग से टकरा गए और घायल हो गए। उनकी आंख व सिर में चोट आई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मामले का पता चलते ही बुजुर्ग के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए हैं। पुलिस थाना कांगड़ा के प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस मौके पर भेजी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायल को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ मेडिकल करवाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group