-
Advertisement
Pandoh Dam का जलस्तर बढ़ रहा, इन तीन जिलों में Alert जारी
मंडी। कोरोना संकट के बीच इन दिनों मौसम में भी काफी बदलाव हुआ है। बीती दिनों भारी बारिश (Heavy rain) हुई है और आगे भी मौसम खराब रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इन दिनों भारी बारिश के कारण मंडी जिला स्थित पंडोह डैम (Pandoh Dam) में जलस्तर बढ़ गया है। लिहाजा पंडोह डैम से किसी भी समय पानी छोड़ा जा सकता है। प्रबंधन ने इस संदर्भ में मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों को अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
ब्यास किनारे अस्थायी बस्तियां खाली करने की हिदायत दी गई है। ग्रामीणों, अस्थायी रूप से हुए निर्माणों में रहने वालों, घुमंतू गुज्जरों को क्षेत्र खाली करके सुरक्षित जगह जाने के अलावा नदी किनारे ना जाने और नदी पार नहीं करने को कहा है। पंडोह डैम के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राजेश हांडा ने इसकी पुष्टि करते हुए लोगों से हिदायत का पालन की अपील की है।