- Advertisement -
नई दिल्ली। श्रीलंका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया, इसके साथ ही गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने मेजबानों पर लगाम कस दी है। बहरहाल, टेस्ट में डेब्यू कर रहे हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन आगाज किया है। हार्दिक पांड्या ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही पारी में अर्धशतक जमा दिया। पांड्या की ये पहली हॉफ सेंचुरी तो थी ही इसके साथ ही साथ उनकी इनिंग की खास बात ये रही कि उन्होंने ये अर्धशतक नंबर 10 और 11 के बल्लेबाज़ों के साथ खेलकर जमाया।
टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी जमाने के लिए पांड्या ने 48 गेंदों का सामना किया। इस हाफ सेंचुरी को जमाने के लिए पांड्या ने 5 चौके और 3 शानदार छक्के भी लगाए। पांड्या ने रंगना हेराथ की गेंद पर 01 रन लेकर अपने टेस्ट करियर में अपना पहला पचासा पूरा किया। हालांकि पचास के स्कोर पर ही वो कुमारा की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए और उनके विकेट के साथ ही भारत की पारी भी सिमट गई।
- Advertisement -