-
Advertisement
Himachal Election : उपचुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट का ये रहा पैनल, बड़ा अपडेट आया सामने
Congress Candidates : नई दिल्ली। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee of Congress) ने दिल्ली में बैठक कर हिमाचल में होने वाले छह उपचुनाव को लेकर संभावित कैंडिडेट के नाम शॉर्टलिस्ट किए। 13 अप्रैल को लोकसभा कैंडिडेट के साथ ही उपचुनाव (By-Elections) के कैंडिडेटों के नामों की घोषणा हो सकती है। विधानसभा उपचुनाव के लिए कुटलैहड़ से विवेक शर्मा व धर्मशाला से देवेंद्र जग्गी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मंजीत सिंह डोगरा और गगरेट से राकेश कालिया को कैंडिडेट (Candidates) बनाया जा सकता है। गगरेट से कुलदीप कुमार और रमन जस्वाल के नाम की भी चर्चा है। बडसर से ज्ञान चंद और संजीव शर्मा (Sanjeev Sharma) का नाम भी पैनल में है।
डॉ रामलाल मारकंडा पर एकराय नहीं
सुजानपुर से कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, नरेश ठाकुर और रवींद्र वर्मा का नाम पैनल में है। बीजेपी की जयराम सरकार में मंत्री रहे डॉ रामलाल मारकंडा को लाहुल.स्पीति से कांग्रेस कैंडिडेट बनाने के लिए पार्टी नेताओं में एक राय नहीं बन रही। ब्लॉक कांग्रेस ने बीजेपी से नेता को शामिल कर कांग्रेस का टिकट देने का विरोध किया है। लाहुल.स्पीति के कांग्रेस नेताओं के कई प्रतिनिधिमंडलों ने भी बीते दिनों सीएम सुक्खू से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया है। स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस से जुड़े नेता को ही कैंडिडेट बनाने का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में लाहुल स्पीति से पूर्व विधायक (Raghuveer Singh) रघुवीर सिंह, जिला परिषद सदस्य अनुराधा राणा और युवा नेता दोरजे लारजे के नाम पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़े:ऊना में हुई हिमाचल-पंजाब पुलिस कॉर्डिनेशन बैठक, चुनावों को लेकर रणनीति तैयार
स्क्रीनिंग कमेटी ने किया मंथन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों और सर्वे रिपोर्ट से मिले नामों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी ने मंथन किया। दिल्ली में भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में संभावित कैंडिडेटों के नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने का फैसला लिया। अब 13 अप्रैल को एक साथ लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए कैंडिडेटों की घोषणा हो सकती है। इस बैठक के लिए सीएम (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में होंगे।