Home » विशेष » एक परिवार जिसमें सब बीमार, अब साईं करेंगे मदद
एक परिवार जिसमें सब बीमार, अब साईं करेंगे मदद
Update: Tuesday, May 8, 2018 @ 12:39 PM
सोलन। कहते हैं, मुसीबत में भगवान को पुकारो तो वे जरूर सुनते है। कुछ इसी तरह का मामला नौणी में सामने आया है। नौणी में एक परिवार ऐसा भी है, जिसके सभी सदस्य बीमार हैं। दुर्घटना में घायल परिवार का मुखिया पिता आईजीएमसी में भर्ती है, वहीं बेटा शत-प्रतिशत पैरालाइज़्ड है। वह बिस्तर में हिल-डुल भी नहीं पाता, जबकि मां हार्ट की मरीज हैं।

मां के अनुसार परिवार की जमा पूंजी पति-बेटे के ईलाज में खत्म हो चुकी है। अब पंजाबी महासभा ने परिवार कि मदद के लिए हाथ बढ़ाये हैं। पंजाबी महासभा कल साईं संध्या का आयोजन सोलन के ठोडो मैदान में करवाने जा रही है। इसमें सुप्रसिद्ध गायक जॉनी सूफी साईं भजनों का गुणगान करेंगे।
साईं बाबा की समाधि शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम से जो पैसा एकत्र होगा वह नौणी के पीड़ित परिवार को दिया जायेगा। इसके लिए महासभा ने शहर में घूमकर पीड़ित परिवार की मदद के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।