- Advertisement -
मंडी। बीजेपी के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में एक पन्ना प्रमुख को शामिल होना भारी पड़ गया। पन्ना प्रमुख लेख राम का दस्तावेजों से भरा कवर सम्मेलन में कहीं खो गया। इस संदर्भ में इन्होंने सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। लेख राम द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कटिंडी पंचायत के साढ़ला गांव के रहने वाले हैं। साढ़ला पोलिंग बूथ से बीजेपी ने इन्हें पन्ना प्रमुख बनाया है। पिछले कल हुए पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में यह भी शामिल होने के लिए आए थे।
लेख राम ने बताया कि उन्होंने अपनी जेब में ही एक छोटी से डायरीनुमा कवर में सारे दस्तावेज रखे थे। इसमें आधार कार्ड, केंटीन कार्ड, एटीएम कार्ड, लिकुड पैन कार्ड, लक्ष्मी देवी के नाम का आधार कार्ड और येलो कार्ड आदि सब रखे हुए थे। यह कवर सम्मेलन के दौरान कहीं गुम हो गया। लेख राम ने सभी से आग्रह किया है कि यदि किसी को भी उसके ये कागजात मिलें तो पुलिस को सूचित कर दें या फिर उसके मोबाइल नंबर 9816463720 पर सूचना दे दें। वह उसके आभारी रहेंगे।
- Advertisement -