-
Advertisement
नड्डा को धमकी, किसानों की मौत के लिए व्यक्तिगत तौर पर ठहराया जिम्मेदार
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) के बाद खालिस्तान समर्थक गुरपखवंत सिंह पन्नु ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ( BJP National President Jagat Prakash Nadda)को भी धमकी दी है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कई पत्रकारों के फोन पर एक कॉल आई जिसमें सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े गुरपखवंत सिंह पन्नु ने कहा कि देश में हजारों किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार हैं। नड्डा बीजेपी से जुड़े हैं और बीजेपी( BJP) के कारण आंदोलन कर रहे किसानों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम को धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर, हर घर में फहराया जाएगा तिरंगा
पनन्नू ने एक बार फिर सीएम जयराम ठाकुर को भी धमकी देते हुए कहा कि 15 अगस्त को उन्हें झंडा नहीं फहराने देंगे। 15 अगस्त को लोग अपने घरों पर रहें। किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकें। जाहिर है इससे पहले शुक्रवार को भी गुरपखवंत सिंह पन्नु ने प्रदेश के कई पत्रकारों को कॉल कर यह धमकी दी थी। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि ऐसी धमकियों ने हिमाचल का कोई भी व्यक्ति नहीं डरेगा और घर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। उधर 31 जुलाई को गुरपखवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।