- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल में अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा जारी है। पुलिस ने नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक युवक से 96 नशे के कैप्सूल पकड़े हैं। आरोपी प्रतिबंधित कैप्सूल का कोई लाइसेंस अथवा कागजात पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने आरोपी करन निवासी लखीमपुर (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पांवटा में किसी निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -