- Advertisement -
पांवटा साहिब। वायरल वीडियो (Viral Video) मामले में भ्रष्टाचार के कथित आरोपों के बाद नगर परिषद पांवटा साहिब के वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा नप के कार्यकारी अधिकारी व बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता को सौंपा। वहीं, नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा धीमान ने बीजेपी (BJP) से अपनी प्राथमिक सदस्यता का इस्तीफा दिया है।
पांवटा साहिब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन शर्मा ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह एक सोची-समझी साजिश के तहत बनाया गया है। बीजेपी समर्थित नगर परिषद को बदनाम करने की साजिश रची गई है। नवीन शर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो (Viral Video) मामला एक राजनीतिक षड्यंत्र है। पूरा वीडियो झूठ का पुलिंदा है। उनका इस वायरल वीडियो (Viral Video) से कोई लेना-देना नहीं है। बीते चार साल में पांवटा में जो विकास हुआ है, वह कुछ लोगों ने रास नहीं आ रहा है। उनकी कार्यशाली पर सवाल उठाने के लिए ये साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं।
बता दें कि बीते सोमवार को कांग्रेस ने नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया था। लिहाजा, बीजेपी (BJP) पर इसका दबाव था। मंगलवार को नवीन शर्मा ने बीजेपी (BJP) और नगर परिषद के उपाध्यक्ष दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया। जबकि नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा धीमान ने केवल बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। अभी वह नप अध्यक्ष पद पर बनेगी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि पांवटा नगर परिषद के वाइस चेयरमैन का एक वायरल वीडियो (Viral Video) हुआ था, जिसमें उन पर सफाई के एक ठेकेदार से पैसे लेने के आरोप लगे थे। कमीशन के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने भी चुप्पी तोड़ी और नगर परिषद् पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बीजेपी (BJP) के खिलाफ भी प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। आज वाइस चेयरमैन ने इस पद से इस्तीफा दे दिया।
- Advertisement -