- Advertisement -
पांवटा साहिब। पांवटा- शिलाई एनएच-707 (Paonta – Shillai NH-707) करीब 16 दिन बाद बहाल हो गया है। एनएच विभाग (NH Department) की कड़ी मेहनत के बाद इस सड़क को अभी छोटे वाहनों और बसों के लिए खोला गया है। ऐसे में गिरिपार के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा समेत एनएच के एक्सईएन अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे। बता दें कि एनएच (NH) बंद होने के चलते सिरमौर का गिरिपार इलाका शेष क्षेत्र से कट चुका था। यहां तक कि जिला शिमला के कई हिस्से भी पूरी तरह प्रभावित हुए। सड़क बंद होने से सरकार और जिला प्रशासन को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा था। उपचुनाव के चलते सड़क की बहाली की ओर सरकार का ध्यान न जाने से लोगों में गुस्सा फूट रहा था। इस सड़क के बंद होने से करोड़ों का कारोबार भी ठप हुआ। अब लोगों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि 6 अक्टूबर को सतोन के समीप कच्ची ढांक में सड़क पूरी तरह धंसने से एनएच बन्द हो गया था। इसके बाद वैकल्पिक मार्ग से ही बमुश्किल आवाजाही बहाल की गई थी, जो सुरक्षित नहीं थे। बहरहाल, अब सड़क को बहाल कर दिया है। इससे ट्रांसगिरि की 70 पंचायतों को अब राहत मिलेगी। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि प्रशासन लगातार लोगों की सुविधाओं के लिए कार्य कर रहा था। 17 दिन से परेशानी झेल रहे लोगों को अब राहत मिलेगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि दो बड़ी मशीनें दो डोजर, एक जेसीबी के माध्यम से 17 दिनों से लगातार सड़क खोलने का कार्य किया जा रहा था। लोगों की सुविधाओं के लिए यहां मशीनरी हर समय तैनात रहेगी।
- Advertisement -