एक लड़की शादी की शॉपिंग करने गयी
लड़की – भैया अच्छा सा हार दिखाना
दुकानदार – ये लीजिये एकदम नया ब्रांड है
लड़की – नहीं कोई अंगूठी दिखाओ
दुकानदार – मैडम आप एक हफ्ते से रोज
ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती हो
कुछ लेती क्यों नहीं ?
- Advertisement -
मास्टर ने की पप्पू की पिटाई…
पप्पू का गरम हुआ खून…
गया कब्रिस्तान और मास्टर की
फोटो टांग के लिख दिया-
COMING SOON!!
बिजली विभाग ही है जो शुद्ध माल बेचता है!!
.
विश्वास न हो तो कभी हाथ लगा कर देख लो…!!!
सिर्फ दो बार ही काम करना बंद करता है!
.
गप्पू – अच्छा… कब-कब?
.
पप्पू – पहला परीक्षा देते समय और दूसरा
बीवी पसंद करते समय…!!!
पत्नी : “फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी” ??
पति : “माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम” !!
पत्नी : “फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था” ??
पति : “सिमरन” !!
पत्नी : “सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है” ??
पति : “दो महीने”
लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो ??
पत्नी : “आज मेरा बर्थडे था”
“सन्नाटा” !!!!!!!!!
डॉक्टर – ये तो मर गई है ।
जब उसको जलाने लगे तो वह उठ बैठी और बोली….
” मैं जिंदा हूं..!!
सरदार- चुपचाप पड़ी रह गवार,
तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या ?
जलाओ जी जलाओ.!!!
बुलेट ट्रेन तो उन देशों के लिए बनी है,
जहां लोगों के पास समय की कमी है!
.
.हमारे यहां तो अगर कहीं जेसीबी लगी हो तो
आधा गांव तो उसे ही देखने चला जाता है…!!!
लड़की – हां बोलो…
लड़का – मैं तुमसे प्यार करता हूं…
लड़की – करो… करो… मैं भी किसी से करती हूं,
सब किसी न किसी से करते हैं…!!!
लड़का बेहोश…
लड़की अपने लिए टी शर्ट खरीदती है,
लड़की – ये कितने की है ?
दुकानदार(एक नम्बर का ठरकी)-
बस एक बार I Love You बोल दो,
दुकानदार – एक Kiss बस,
लड़की – ठीक है दोनों पैक कर दो,
बिल मेरी दादी देंगी
एक लड़की शादी की शॉपिंग करने गयी
लड़की – भैया अच्छा सा हार दिखाना
दुकानदार – ये लीजिये एकदम नया ब्रांड है
लड़की – नहीं कोई अंगूठी दिखाओ
दुकानदार – मैडम आप एक हफ्ते से रोज
ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती हो
कुछ लेती क्यों नहीं ?
- Advertisement -