डाल दे दो बूंद…!!!
- Advertisement -
इंटरव्यू लेने वाला – जावा के चार वर्जन बताइए?
पप्पू – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा।
इंटरव्यू लेने वाला – शाबाश, अब सीधा घर जावा।
नौकर – मैडम घर में मेहमान आए हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं?
मैडम – अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद…!!!
संता – कौन दरवाजा खटखटा रहा है..???
पुलिस – हम पुलिस हैं,
दरवाजा खोलो…!!!
संता – क्यूं खोलूं…?
पुलिस – कुछ बात करनी है,
संता – तुम लोग कितने हो…?
पुलिस – हम 3 हैं…!!
संता – तो आपस में बात कर लो,
मेरे पास टाइम नहीं है…!!!
सोनू: तुझे सबसे ज्यादा इज्जत कौन देता है?
मोनू: अलमारी में रखे कपड़ देते हैं।
सोनू: वह कैसे?
मोनू: जब भी खोलता हूं तो 2-3 कपड़े आकर कदमों में गिर जाते हैं
उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा-
नाकाम इश्क़” और मुकम्मल इश्क़ में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट ने जवाब दिया:
नाकाम इश्क़ बेहतरीन शायरी करता है, ग़ज़ल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है!
मुकम्मल इश्क़ सब्ज़ी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,
रास्ते से ब्रेड लाने, और दाल में नमक ज़्यादा/कम , संडे को पंखा साफ़ करने, में दम तोड़ देता है!
- Advertisement -