- Advertisement -
Landsliding :जोगिंद्रनगर। अगले कुछ दिनों तक पपरोला-जोगिंद्रनगर के मध्य रेल यातायात बाधित रह सकता है क्योंकि बैजनाथ-एहजू के बीच बारिश की वजह से बार-बार ल्हासे गिरने की खबरें आ रही हैं और इसी वजह से बुधवार को भी जोगिंद्रनगर में कोई भी रेल सेवा नहीं पहुंची।
जानकारी के अनुसार बरसात को ध्यान में रखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने पपरोला-जोगिंद्रनगर के मध्य चलने वाली रेल सेवाओं को अगले कुछ दिन के लिए फिलहाल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस लाइन पर हर रोज दो रेलगाड़ियां सेवाएं देती हैं।
पठानकोट-पपरोला के मध्य आधी सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद करने की जानकारी भी दी गई है, यानि तीन गाड़ियां ही रोजाना इस ट्रैक पर चल रही हैं। जोगिंद्रनगर के स्टेशन अधीक्षक राजेश भारद्वाज के मुताबिक अगले एक हफ्ते के लिए बैजनाथ-जोगिंद्रनगर के बीच रेल सेवाएं बंद रह सकती हैं।
- Advertisement -