-
Advertisement
धर्मशाला में पैराग्लाइडर Crash, चार घंटे तक पेड़ पर फंसे रहे दो पायलट
धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला (Dharamshala) के दाडऩू में बुधवार को एक पैराग्लाइडर क्रैश (Paraglider Crashed) हो गया। धर्मशाला के समीप इंद्रुनाग साइट से उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर अनियंत्रित हो गया और पेड़ में जा फंसा। हादसे में इसे उड़ाने वाले दो पायलट चार घंटे तक पेड़ पर लटके रहे। बाद में दोनों युवकों को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सुरक्षित बचा लिया। दोनों ने टेंडम उड़ान भरी थी। दोनों हवा में अभ्यास कर रहे थे। इसी बीच हवा के अधिक दबाव के कारण पैराग्लाइडर लैंड नहीं कर पाया और दोनों पायलट इंद्रुनाग के पास जंगल में एक पेड़ (Tree) पर लटक गए। इस हादसे में एक युवक ;पालयटद्ध को मामूली चोट आई है जबकि दूसरा युवक सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें: Kinnaur: घर की 5वीं मंजिल पर पानी की टंकी देखने गया बुजुर्ग नीचे गिरा, हुई मौत
पैराग्लाइडर के पायलट की पहचान अजय पुत्र सुरेश कुमार निवासी दाडऩू और दूसरे युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र मदल लाल निवासी अप्पर बड़ोल के रूप में हुई है। इन दोनों युवकों ने इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट (Indrunag Paragliding Site) से उड़ान भरी थी। हवा का रुख बदल जाने के कारण यह हादसा हुआ और पैराग्लाइडर एक चीड़ के पेड़ पर फंस गया। युवकों ने बताया कि इंद्रुनाग से उन्होंने तीन उड़ानें भरी थीं। दो बार वे लैंडिंग साइट में सुरक्षित उतर गए। तीसरी उड़ान में एक पायलट हवा के दबाव के कारण लैंड नहीं कर पाया। इस दौरान स्थानीय युवक वहां पहुंच गए और उन्होंने अपने ही स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दोनों युवकों का रेस्क्यू करना शुरू किया बाद में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सुरक्षित उतार लिया। बता दें कि 15 जुलाई से 15 सितंबर तक हिमाचल में पैराग्लाइडिंग बैन हो जाती है।