-
Advertisement
कुल्लू की पहाड़ियों में फंसे पैराग्लाइडर किए रेस्क्यू ,बीड़- बिलिंग से भरी थी उड़ान
Paragliders Rescued: कांगड़ा जिले के बीड़- बिलिंग (Beed – Billing)से उड़ान भरने वाले तीन विदेशी पैराग्लाइडर (Paragliders) कुल्लू जिले के फोजल की ऊंची पहाड़ियों में फंस गए थे। इनमें से एक यूके, दूसरा न्यूजीलैंड, और तीसरा ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है। ये तीनों पैराग्लाइडर दिशा भटकने के कारण वे 4,000 से 5,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गए। इनमें से एक पैराग्लाइडर को चोट भी आई है। एसडीएम विकास शुक्ला के अनुसार रेस्क्यू टीम (Rescue Team)की मांग पर इन विदेशी पैराग्लाइडरों को निकालने के लिए हैलीकॉप्टर मंगवाया गया। अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान (Atal Bihari Institute of Mountaineering)के 10 सदस्यों की टीम ने चौपर की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियां से 15,000 फीट की ऊंचाई से न्यूजीलैंड के विदेशी पैराग्लाइडरों को रेस्कयू किया। घायल पायलट माइकल को भुंतर एयरपोर्ट से 108 एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu)पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज किया गया।
जिला प्रशासन और ऑर्गेनाइजर का आभार जताया
न्यूजीलैंड के पायलट माइकल ने कहा कि इंडियन अरोविक क्लब (Indian Arovik Club)के द्वारा पैराग्लाइडर करवाई जा रही थी और इस दौरान मौसम हवा तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर 4800 मीटर की ऊंचाई पर फंस गया था और पूरी रात भर बर्फ के बीच गुफा में वक्त गुजरा। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइजर और प्रशासन के द्वारा समय पर हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। माइकल ने कहा कि पीठ में चोट आने के कारण वह इलाज के लिए अस्पताल आया है। रेस्क्यू के लिए जिला प्रशासन और ऑर्गेनाइजर का आभार जताया।
तुलसी बाबा