- Advertisement -
Sexuall Assault :मंडी। धर्मपुर पुलिस थाना में संधोल स्कूल के पीटीआई पर अश्लील हरकतें करने का मामला हुआ है। राधिका धीमान ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसके बेटे आदित्य के साथ संधोल स्कूल के पीटीआई ने अश्लील हरकतें की है। जानकारी के मुताबिक आदित्य धीमान जो संधोल स्कूल में पढ़ता है और 11 जून को अपने दोस्तों के साथ जोनल स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने समौड़ गया हुआ था।
वहीं पर संधोल स्कूल के पीटीआई ने उसे रात को अपने साथ सोने के लिए कहा दिया। हालांकि पीटाआई ने एक और लड़के को भी अपने साथ सोने को कहा था लेकिन वो भाग गया।
राधिका धीमान ने कहा कि जब मैंने अपने बेटे से इस बारे में बात की तो उसने बताया की पीटीआई ने उसे किस किया और अश्लील हरकतें की।आदित्य की मां ने यह भी आरोप लगाया की पीटीआई ने उस समय शराबी भी पी हुई थी। वहीं पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -