- Advertisement -
चंबा। जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी में आज माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब स्थानीय एसएमसी, विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने स्कूल गेट (School Gate) पर ताला जड़ नारेबाजी (Protest) शुरू कर दी। लोगों का रोष स्टाफ की कमी को लेकर था, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि इस संदर्भ में प्रशासन को पहले से ज्ञापन (Memorandum) भी सौंपा गया था, लेकिन स्टाफ की समस्या जस की तस बनी हुई है।
गुस्साए एसएमसी सदस्यों तथा अभिभावकों के प्रदर्शन के साथ ही कोई भी विद्यार्थी स्कूल में दाखिल नहीं हुआ।
हंगामे की सूचना मिलने के बाद तनाव को देखते हुए एसडीएम (SDM) सलूणी विजय धीमान भी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो पाया। हालांकि इस बात पर संशय बरकरार है कि कल से कक्षाएं सुचारू चल पाती हैं या नहीं। उधर, इस संदर्भ में जब एसडीएम सलूणी विजय धीमान से बात की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदर्शन खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने ज्ञापन डीसी चंबा को भेज कर मामले की जानकारी दे रखी है, ताकि शिक्षा विभाग इस बारे कार्रवाई कर सके।
- Advertisement -